कोतवाल के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने फुट मार्च कर जनता को सुरक्षा का कराया एहसास

कोतवाल के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने फुट मार्च कर जनता को सुरक्षा का कराया एहसास

कालपी (जालौन) त्योहारों में भीड़ भाड़ को दृष्टिगत रखते हुए शनिवार को पुलिस प्रशासन के द्वारा सतर्कता गई। स्थानीय नगर तथा आसपास के क्षेत्र में पुलिस की टीमों ने फुट मार्च करके जनता को सुरक्षा का अहसास कराया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक  परमहंस तिवारी ने कजली मेले के आयोजन  स्थलों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया गया। 

पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार के निर्देशन के अनुसार रक्षाबंधन पर्व तथा कजली मेले को लेकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी, एडिशनल इंस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ, निरीक्षण टरनंनगंज चौकी इंचार्ज सुरेश चंद्र, रामगंज चौकी इंचार्ज विशाल भड़ाना, महमूदपुरा चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह चंदेल, उप निरीक्षक राजेश कुमार, महिला सब इंस्पेक्टर ममतेश कुमारी की टीम ने मुख्य बाजार टरनंनगंज फुल पावर चौराहा ,बाईपास, हाईवे सर्विस लेन, जुलैहटी मार्केट, सराफा बाजार, खोवा मंडी आदि स्थानों में घूम घूम कर  फुट मार्च किया। जगह-जगह थानेदारों ने जनता से संवाद स्थापित कर जानकारियां ली। फुट मार्च के दौरान रास्ते में संदिग्ध लोगों से पुलिस टीम के द्वारा पूछताछ की गई। इस मौके पर बिपलेद्र कुमार, आशीष कुमार, मोईद अहमद, सुनील कुमार के अलावा महिला सिपाही शामिल रही। दरअसल रक्षाबंधन के पर्व के अवसर पर कालपी में भीड़ भाड़ रहती है। इसी क्रम में यमुना नदी के तट में रविवार को आयोजित होने वाले कजली मेले को लेकर के फुट मार्च के द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया। मगरौल, महेवा, बैरई ग्रामों में भी कजली मेले का आयोजन किया जाता है। इसको मद्दे नजर रखते हुए पुलिस के टीमों के द्वारा निरीक्षण किया गया तथा सुरक्षा व्यवस्था चौकस की गई।

फोटो - फुट मार्च करते पुलिस के जवान

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने