वीरांगनाा माँ फूलन देवी के जन्म दिवस पर निषाद पार्टी ने रोड शो निकाल किया याद

वीरांगनाा  माँ फूलन देवी के जन्म दिवस पर निषाद पार्टी ने रोड शो निकाल किया याद

कालपी (जालौन) निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय कुमार निषाद के निर्देशानुसार आज वीरांगना माँ फूलन देवी के जन्म दिवस के अवसर पर निषाद पार्टी एवं युवा निषाद टीम के द्वारा भव्य रोड शो का आयोजन किया गया एवं निज निवास में जाकर उनके परिवार के साथ माँ फूलन देवी जी का केक काट कर उनका जन्म दिवस मनाते हुए उनको याद किया गया। इस अवसर पर मनोज निषाद पूर्व जिला अध्यक्ष निषाद पार्टी, लक्ष्मण निषाद, महेंद्र निषाद मीडिया प्रभारी, देवदत्त निषाद प्रांतीय अध्यक्ष, कमलेश निषाद संगठन अध्यक्ष 
शकुंतला निषाद, क्षेत्रीय अध्यक्ष
ध्रुव निषाद, जयसिंह निषाद, ऊदल निषाद, संदीप निषाद, सतेंद्र निषाद, बाबू सिंह निषाद, कुदीप निषाद, अजीत निषाद, सूरज निषाद, सतेंद्र, राहुल, रणविजय, हार्दिक, अनिल निषाद सहित दर्जनों ग्रामवासी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने