बहिनों ने भाइयों को बांधी राखी परिवारों में दिखा हर्षोल्लास रिपोर्ट सुरेन्द्र राठौर

 बहिनों ने भाइयों को बांधी राखी परिवारों में दिखा हर्षोल्लास

रिपोर्ट सुरेन्द्र राठौर

कालपी )जालौन) भाई बहन के अटूट प्रेम, स्नेह ,सम्मान का प्रतीक प्रमुख पर्व रक्षाबंधन त्योहार कालपी तथा आसपास के क्षेत्रों में परंपरागत तरीके से मनाया गया। इस अवसर पर बहिनों ने अपने-अपने भाइयों की कलाइयों में राखी बांधकर टीका करते हुए मिठाईयां खिलाई तथा भाईयों ने भी उनकी रक्षा का वचन दिया। शनिवार की सुबह से ही त्योहार को लेकर घरों में बहनों की तैयारियां शुरू हो गयीं थी वहीं......ने बताया कि सावन महीने की पूर्णिमा तिथि पर रक्षाबंधन का पर्व मनाये जाने की प्राचीन परंपरा है। रक्षाबंधन में बहिने अपने-अपने भाइयों की कलाई में राखी बांधते हुए मंत्र का जाप करती है तथा भाई अपनी बहनों को रक्षा का वचन देते हैं। दुनिया भर में जहां पर भी भारतीय समुदाय के लोग रहते हैं, रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है। शनिवार की सुबह से ही धर्म नगरी कालपी में रक्षाबंधन पर्व की धूमधाम रही। दूर दूर से आकर बहिनों ने अपने भाइयों को राखी बांधकर टीका किया तथा मिठाइयां खिलाकर लम्बी उम्र की प्रार्थना की। भाइयों ने भी अपनी - अपनी बहनों को उपहार देकर के रक्षा का वचन देते हुए सामाजिक तथा  पारिवारिक सद्भाव प्रस्तुत किया। नगर के मुख्य बाजार टरनंनगंज,रावगंज,रामगंज, बड़ा बाजार आदि के अलावा जोल्हूपुर मोड़ ,मगरौल, बैरई आदि स्थानों में त्योहार को लेकर विशेष घूम-धाम दिखाई दी।



फोटो - बहिनें अपने भाई को प्यार दुलार के साथ राखी बांधती हुई

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने