फाँसी में झूल कर युवक ने मौत को गले लगाया

 फासी में झूल कर युवक ने मौत को गले लगाया 


कालपी जालौन)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गुढ़ा खास में अपने घर के कमरे के अंदर 29 वर्षीय अविवाहित युवक फांसी के फंदे में झूल गया। इस घटना में युवक का फासी मे लटका हुआ शव पुलिस ने ग्रामीणो के सामने बरामद किया है।



प्राप्त जानकारी के मुताबिक लल्लू राम (उम्र 29 वर्ष) पुत्र कुंजीलाल निवासी ग्राम गुढ़ा खास थाना कालपी परिजनों के साथ अपने निजी घर में रहता है। दिनांक 9/10 की रात्रि में अपने घर के कमरे की छत में लगे कुंड से रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है । इस घटना की सूचना मृतक के पिता कुंजीलाल की तहरीर के माध्यम से मिलने पर कोतवाली पुलिस अलर्ट हो गई। एडिशनल इंस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ के नेतृत्व में पुलिस टीम गांव के घटनास्थल में पहुंच गई तथा कार्रवाई शुरू कर दी।दरअसल मृतक द्वारा दरवाजा अंदर से बंद किया गया था कमरे में आने-जाने का अन्य कोई रास्ता नहीं था इसलिए दरवाजा तुड़वाकर शव को नीचे उतारकर पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमाटर्म करने के लिए भेज दिया गया है। मृतक लल्लू राम चार भाई थे लल्लू राम ने शादी नहीं की थी बताते हैं कि  समय-समय पर तनाव में रहता था। लल्लू राम की मौत होने पर गांव में सन्नाटा पसर गया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने