नेशनल हाईवे व सर्विस लेन पर बड़े-बड़े गड्ढे दे रहे दुर्घटनाओं को दावत लोगों में आक्रोश
कालपी (जालौन ) बुंदेलखंड प्रवेश द्वार कालपी से गुजरने वाले नेशनल हाईवे-27 व सर्विस लेन पर भारी भरकम गड्डे व जल भराव की वजह से आवागमन के साथ-साथ दुर्घटनाओं की संभावनायें बढ़ती जा रही हैं जिससे लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। वहीं आसपास के दुकानदार व राहगीरों ने बताया कि यहां से गुजरने वाले नेशनल हाईवे ने लोगों को परेशानियों से कभी दूर नहीं रखा जहाँ नेशनल हाईवे के निर्माण के समय लोग जाम से परेशान थे और अब दुर्घटनाओं से। हाल ही में दो सप्ताह पहले हुई एक अज्ञात नवयुवक की दर्दनाक मौत का मंजर देख लोग दहशत में हैं हाईवे निर्माण से लेकर अब तक दर्जनों लोग काल के काल में समा चुके हैं कई की तो शिनाख्त तक नहीं हो पाई है। वही आपको बताना जरूरी है कि प्राथमिक विद्यालय, रेलवे स्टेशन,कचहरी, स्टेट बैंक, कोतवाली, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय,डाक बंगला, पुलिस ट्रेनिंग सेंटर, ब्लॉक कार्यालय महेवा व पर्यटन स्थल महर्षि वेदव्यास मंदिर सहित दर्जनों गांवों को जोड़ता है यह मार्ग। ज्ञात हो कि हाईवे के बीच बना डिवाइडर भी क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे लोग हाईवे को जान जोखिम में डालकर हाइवे को सीधा पार कर रहे हैं जिससे बचने के लिए लोगों ने हाइवे अथॉरिटी से माँग की है कि डिवाइडर सहित हाईवे व सर्विस लेन के गड्ढाे की मरम्मत कराकर दुरस्त किया जाये तथा वैकल्पिक रूप से ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाए साथ ही सर्विस लेन पर अवैध स्टैंड बनाये ई-रिक्शा, ट्रेक्टर व भारी ट्रकों को हटवाया जाय और पास बने यात्री प्रतीक्षालय को बिजली, पानी, शौचालय व अन्य सुविधाओं के साथ उपयोग में लेने योग्य बनाया जाए और महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए सुरक्षाकर्मी भी तैनात किये जायें।