बुंदेलखण्ड में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रक्षाबंधन का पवित्र त्यौहार

बुंदेलखण्ड में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रक्षाबंधन का पवित्र त्यौहार

कालपी (जालौन) देश भर में भाई बहन के प्रेम व स्नेह को समर्पित रक्षाबंधन का पावन पर्व श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन 9 अगस्त दिन शनिवार को बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें देश भर में ही नहीं अपितु विदेशों में भी रहने वाले भारतीयों ने भाई बहन के प्यार व स्नेह को कायम रखा। इस पर्व पर बहनों ने अपने भाइयों को मिष्ठान खिलाकर राखी यानि रक्षा सूत्र बांध ईश्वर से उनकी दीर्घायु की प्रार्थना की वहीं भाइयों ने भी स्नेह स्वरूप उपहार देकर उनका आशीर्वाद लिया वहीं छोटे-छोटे बच्चों की किलकारी परिवार की खुशियों में चार चांद लगाती नजर आयी। इस मौके पर बहनों की सुरक्षा के लिए प्रमुख चौराहों सहित घनी आबादी वाले क्षेत्रों में भी महिला सुरक्षा कर्मियों के साथ भारी पुलिस बल तैनात रहा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने