दबंग भाई द्वारा पूरी चल अचल सम्पत्ति अपने पुत्र को वसीयत करवाने को लेकर जिलाधिकारी से की शिकायत

🅱️ दबंग भाई द्वारा पूरी चल अचल सम्पत्ति अपने पुत्र को वसीयत करवाने को लेकर जिलाधिकारी से की शिकायत

रिपोर्ट - राजकुमार दोहरे

उरई जालौन नदीगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सजैरा निवासी दिनेश कुमार शर्मा पुत्र रामप्रकाश ने एक शिकायत करते हुए जिलाधिकारी से की जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि मेरे पिता के दो सगे भाई थे जो कि बड़े रामनरेश ने प्रार्थी के पिता को जबरन मारपीट करके व आतंकित करके ग्राम प्रधान का सहयोग लेकर संयुक्त पारिवारिक संपत्ति हड़पने के उद्देश्य से उसके नाम की सम्पूर्ण चल व अचल संपत्ति की वसीयत अपने पुत्र आशुतोष के नाम लिखवाली है यह जानकारी रामनरेश में प्रार्थी को स्वयं ही दी है वही ग्राम प्रधान शिव शंकर वसीयत में गवाही के रूप में की है प्रार्थी के पिता वृद्ध है व बीमा लाचार है उन्होंने अपनी सोने में समझने की शक्ति खो चुके हैं प्रार्थी की मां भी विक्रताचित महिला है वो पूरे गांव में विक्षिप्त हालात में घूमतीं है वही प्रार्थी बाहर मजदूरी करता रहता है वही अब प्रार्थी की अनुपस्थिति में उसके बड़े भाई ने रामनरेश ने माता-पिता को जान से मारने की धमकी देते हुए पूरी अचल संपत्ति अपने पुत्र के नाम करवा ली है वही प्रार्थी का बड़ा भाई जान से मारने की धमकी दे रहा है और बोलता है अगर तुम कहीं भी शिकायत करोगे तो तुमको जान से मार देंगे वही प्रार्थी ने पूरी संपत्ति को उसके पिता के नाम की जाए और प्रार्थी के बड़े भाई ने गलत तरीके से करवा लिए जिसके ऊपर उसके ऊपर कड़ी कार्रवाई करने की लिए जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है ओर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने