बेसिक शिक्षा अधिकारी से राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की
`कालपी जालौन
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ महेवा और नगर इकाई कालपी के प्रतिनिधिमंडल ने बीआरसी कालपी में उमेश कुमार व नगर अध्यक्ष कालपी बृजभूषण तिवारी के संयुक्त नेतृत्व में खण्ड शिक्षा अधिकारी महेवा रंगनाथ चौधरी से मुलाकात की।
बेसिक शिक्षा अधिकारी से शिक्षकों ने मुलाकात करके ज्वलंत समस्याओं के बारे में भी चर्चा की। तथा समस्याओं के शीघ्र निराकरण की माँग की। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा संगठन को प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया गया कि समस्याओं के निराकरण के प्रति वह गंभीर हैं। और आने वाली शिक्षक समस्याओं का निराकरण अविलंब किया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल में जिला उपाध्यक्ष अय्यूब कुरैशी, ब्लॉक अध्यक्ष उमेश कुमार, ब्लॉक महामंत्री विजय पाल सिंह, ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष पवन वर्मा, ब्लॉक संगठन मंत्री कप्तान सिंह, ब्लॉक उपाध्यक्ष अनिल कुमार, ब्लॉक उपाध्यक्ष अवनींद्र कांत गौतम, नगर महामंत्री कालपी खालिद अंसारी, नगर कार्यकारी अध्यक्ष कालपी रामकुमार मिश्रा, प्रशांत निगम, महेंद्र कुमार, विजय विश्वकर्मा आदि शिक्षक मौजूद रहे।
फोटो - शिक्षाधिकारी से मुलाकात करते शिक्षक
रिपोर्ट सुनील कुशवाहा
कालपी जालौन