रेलवे अण्डरपास की रोड बनाये जाने के उपजिलाधिकारी ने ईओ को दिये निर्देश
तहसील जाने वाले रास्ते की स्थिति हुई खराब बड़े-बड़े गढ्ढों में तब्दील हुआ रोड
कालपी (जालौन) रेलवे अण्डरपास में जलभराव व गढढों को लेकर एसडीएम सख्त हो गये हैं। बुधवार को उन्होनें पालिका परिषद के ईओ को उक्त मार्ग को दुरूस्त कराए जाने के निर्देश दिए है। विदित हो कि रेलवे लाईन के पार स्थित तहसील में ज्यादातर लोगों का आना जाना तो रहता ही है साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों की भी आमद रफ्त रहती है इतना ही नहीं तरीबुल्दा मुहल्लां के साथ इस अण्डरपास और सड़क से रायढ दिवारा और गुलौली गांव के वाशिन्दो का भी आवागमन रहता है लेकिन विगत कुछ दिनों से रेलवे के अण्डरपास तथा उसके नजदीक सड़क की हालत बेहद खराब है। अण्डरपास में जलभराव के साथ बढे बढे गढढे है तो आगे की सड़क भी धंस गयी है जिसके चलते उसमे बडे बडे गढढे हो गये है और उसी से विभिन्न प्रकार के वाहनो के साथ लोग पैदल भी गुजरते है ।ई रिक्शा चालक महादेव पाल व अंकुश एवं सीताराम कहते हैं कि उन्हे तहसील की तरफ जाने मे भारी परेशानी होती है क्योकि जलभराव और सड़क के गढढो मे उनके वाहन के पलटने की आशंका बनी रहती है और ऐसा हुआ तो उनका तो नुकसान होगा ही साथ ही सवारियां भी घायल हो सकती है और इसी के चलते अब वह लोग इधर आने से परहेज कर रहे हैं। वही रेलवे अण्डरपास के नजदीक सड़क की खस्ता हालत की वजह से बाईक सवार भी परेशान होते हैं।आदित्य द्विवेदी,पंकज,रशीद,लल्ला व आदित्य नगाईच के मुताबिक चढाई पर गढढे होने के कारण वह लोग वहा पर वाहन की स्पीड अधिक रखते हैं लेकिन गढढो की वजह से उनका सन्तुलन बिगड जाता है जिससे गिरने की सम्भावना अधिक रहती है। बुधवार को वहां से गुजरते समय एसडीएम अतुल कुमार ने भी उक्त अण्डरपास और सड़क की हालत को देखा तो उन्होनें नाराजगी जाहिर कर अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका परिषद अवनीश शुक्ला को उक्त अण्डरपास की सड़क को दुरूस्त कराए जाने के निर्देश दिए है।