नोडल अधिकारी तथा अभियंताओं की मौजूदगी मेगा कैम्प का आयोजन

नोडल अधिकारी तथा अभियंताओं की मौजूदगी मेगा कैम्प का आयोजन 

नियामतपुर में 30 तथा महेवा में 26 मामलों का हुआ समाधान

कालपी (जालौन) शासन की नीतियों के अनुरूप उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन ने उपभोक्ताओं सभी प्रकार की समस्याओं के त्वरित्व निस्तारण करने के उद्देश्य से कालपी उपखंड क्षेत्र के अंतर्गत न्यामतपुर तथा महेवा में मेगा शिविरों का आयोजन किया गया। इस दौरान शासन के नामित नोडल अधिकारी/उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड लखनऊ के अधीक्षण अभियंता मनीष द्विवेदी तथा डिवीजन के अधिशासी अभियंता महेंद्र नाथ भारती ने मेगा शिविर का निरीक्षण करके उपभोक्ताओं को जागरूक किया। मेगा कैम्पों में 56 से अधिक उपभोक्ताओं के मामले निस्तारण करने की त्वरित कार्यवाही की गई। 

      उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के दिशा निर्देश के मुताबिक शुक्रवार को विकासखंड महेवा के कार्यालय परिसर में उपखंड अधिकारी धर्मेंद्र सिंह तथा अवर अभियंता जितेंद्र कुमार व नवीन सचान की मौजूदगी में मेगा शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर उपभोक्ताओं के द्वारा बिजली संम्बंधित समस्याओं को लेकर आवेदन प्रस्तुत किए गये। इसी दौरान शासन के द्वारा नामित नोडल अधिकारी उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लखनऊ के अधीक्षण अभियंता मनीष द्विवेदी तथा विद्युत वितरण निगम डिवीजन द्वितीय उरई के अधिशासी अभियंता महेंद्र नाथ भारती मेगा शिविर में पहुंचे। नोडल अधिकारी द्विवेदी ने उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुना एवं निस्तारण करने की त्वरित कार्रवाई की। नोडल अधिकारी ने मेगा कैम्पों के फायदे बताकर उपभोक्ताओं को जागरूक किया। उप खंड अधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि नियामतपुर के मेघा कैंप में 30 मामले प्रस्तुत किए गए थे जब कि महेवा में आयोजित मेगा कैंप में 26 बिजली संबंधित मामलों को प्रस्तुत किया गया। जिनके निराकरण की कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि दिनाँक 19 जुलाई 2025 को उपखण्ड कार्यालय कालपी में भी मेगा कैम्प का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने  उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि मेगा कैम्पों में पहुँच कर अपनी समस्याओं निस्तारण तुरन्त करायें। साथ ही बताया कि मेगा कैम्पों के आयोजन में बिजली संम्बंधित समस्याओं के निस्तारण होने से उपभोक्ताओं का समय तथा धन दोनों की बचत होगी।
फोटो - मेगा शिविर में नोडल अधिकारी, अधिशासी अभियंता व एसडीओ

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने