हिरण को मारने वाले आरोपी को पुलिस तथा वन कर्मियों ने पकड़ा

हिरण को मारने वाले आरोपी को पुलिस तथा वन कर्मियों ने पकड़ा 

कालपी (जालौन) तहसील कालपी क्षेत्र के एक ग्राम के जंगल में हिरण को मारने वाले आरोपी युवक को वन विभाग तथा पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा गिरफ्तार करके सुसंगत धाराओं में जेल भेज दिया गया है। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक  दिनांक 15- 7-2025 को ग्राम कोड़ा किर्राही में नियामतपुर रेंज क्षेत्र के जंगल में एक हिरण मृत पाया गया था। मृत हिरण का वन वन विभाग के जिम्मेदारों ने पशु चिकित्साधिकारी के द्वारा पोस्टमार्टम कराया था। इस मामले में वन रक्षक शिवम शर्मा के द्वारा नामजद आरोपी कप्तान पुत्र हरपाल के विरुद्ध थाना सिरसा कलार में वन जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 9,11,50,51 तथा अन्य सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस प्रकरण की विवेचना उप निरीक्षक शिवम सिंह के द्वारा की जा रही थी। वन क्षेत्राधिकारी कालपी संजय कुमार तथा वन क्षेत्राधिकारी नियामतपुर जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव की टीमें भी प्रकरण को खुलासा करने तथा आरोपी को पकड़ने में लगातार जुटी थी। बीती शाम को थाना पुलिस तथा वन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा नामजद आरोपी कप्तान को खड़गुई के जंगल से गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में जेल भेज दिया गया है। वन क्षेत्राधिकारी न्यामतपुर जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक आरोपी युवक के खिलाफ क़ानूनी तौर पर कठोर कार्रवाई भी की जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने