क०प्राथमिक विद्यालय में रंगोली व दीपदान/मिष्ठान वितरण कार्यक्रम का आयोजन
दिवाली हो ख़ुशियों वाली तुम्हारीऔर ये ख़ुशियां हो प्यारी प्यारी,
एक दिया मेरे नाम का जला लेना अगर तुम्हें याद आये हमारी
दीपावली की शुभकामनाएं।
रिपोर्ट रविकांत कुशवाहा जालौन
कन्या प्राथमिक विद्यालय वि०ख० अमखेड़ा में स० अध्यापक के पद पर कार्यरत स०अध्यापक उपेंद्र सिंह प्रजापति अपने विद्यालय के प्रति तन मन धन से हमेशा समर्पित रहते है आज ऐक बार फिर से उपेंद्र सिंह प्रजापति द्वारा अपने विद्यालय में विद्यालय की छात्राओं के सहयोग से रंगोली कार्यक्रम का आयोजन तत्पश्चात दीपदान कार्यक्रम व मिष्ठान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
इस कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा मनमोहक रंगोली बनाईं गईं दीपदान कार्यक्रम के अंतर्गत उपेंद्र सिंह प्रजापति द्वारा विद्यालय की समस्त छात्राओं को पांच -पांच दीपक दान व मिष्ठान वितरण किया गया इस कार्यक्रम का उद्देश्य समस्त देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं प्रदान करना व देश के अमर शहीदों की याद में अपने अपने घरों में शहीदों की याद में दीपक जलाकर उन शहीदों के प्रति क्रतज्ञता का संदेश समस्त देशवासियों को प्रदान करना है
इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक व समाजसेवी श्री राधेलाल राठौर जी विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री वीर सिंह कुशवाहा,अबलाख सिंह सिंह (स०अ०) ,अंशुमान द्विवेदी (स०अ०), विद्यालय प्रवंध समिति अध्यक्ष श्री उमाशंकर राठौर की गरिमामय उपस्थित रही।
दीप जलते जगमगाते रहें,
हम आपको आप हमें याद आते रहें,
जब तक जिंदगी है, दुआ है हमारी कि,
आप चांद की तरह जगमगाते रहें।
दिवाली की ढेरों शुभकामनाएं !
Tags:
उत्सव/कार्यक्रम