*लुट रहे गरीब, सो रही पुलिस*
उरई जनपद जालौन
उरई। शहर में खुलेआम सट्टा खिल रहा है। सट्टा माफिया 9 के 90 के चक़्कर में गरीबों को लूट रहें है। गरीबों की इस लुटई को शासन और प्रशासन आंखें बंद किये देख रहा। शहर के पशु अस्पताल के पास, रामलीला मैदान, तिलक नगर दढूवा, जयहिंद टाकीज, रामकुण्ड, कोंच बस स्टैण्ड जैसी कई जगह सटोरिया का मुख्य अड्डा बनी हुई हैं।
सट्टा माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि पुलिस से बेखौफ पर्ची बांटी जाती हैं।कोतवाली के चंद कदमो की दुरी पर जयहिंद के पास पर्ची लगाने और काटने बालो का लगा रहता है ताँता,दिनभर यहां पर्ची लेने वालों की लाईन लगी रहती है। सट्टा माफिया अपने गुर्गो से कटवाते है पर्ची। लेकिन कमाल की बात तो ये है कि पुलिस इन सटोरियों के गुर्गो को हाथ डालने से कतराती है। सेटअप गेटअप के खेल में माहिर हैं यह सट्टा माफिया इसलिए तो पुलिस इन सट्टा माफियाओं और इनके गुर्गो पर हाथ नहीं डालती। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन सट्टा माफियाओं को पत्रकारों का भी संरक्षण प्राप्त है। जहां एक तरफ प्रदेश की योगी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति की बात करती है, तो वहीं दूसरी ओर खुलेआम पुलिस की नाक के नीचे सट्टा खिल रहा है। यह बड़ा सवाल है कि आखिर क्यों नहीं हो रही इन सट्टा माफिया और उनके गुर्गो पर कोई कार्यवाही।
रिपोर्ट - विकास गुप्ता
7754055551
Tags:
क्राइम समाचार