हिंदूवादी संगठनों ने ज्ञापन सौंप कर खुले में मीट की दुकान बंद कराने की मांग उठाई
एसडीएम ने जिम्मेदारों को दिये आवश्यक निर्देश
कालपी जालौन
वुधवार को विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी अतुल कुमार को ज्ञापन सौंप कर कालपी नगर में खुले स्थानों में मीट की दुकान बंद करने की मांग उठाई।
बुधवार को तहसील कार्यालय में विहिप के नगर अध्यक्ष रविंद्र प्रताप सिंह बब्बन ठाकुर की अगुवाई में पहुंचकर उप जिलाधिकारी अतुल कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए अवगत कराया है कि वर्तमान समय में पवित्र सावन का महीना चल रहा है। मीट मांस मछली की बिक्री सड़कों के किनारे हो रही है। जिससे श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचती है तथा दिक्कतें होती है। कार्यकर्ताओं ने खुले स्थानों में मीट, मांस, मछली की दुकानों को बंद कराने की मांग उठाई है। मामले को संज्ञान में लेते हुए उप जिलाधिकारी ने तत्काल खाद्य सुरक्षा विभाग के जिला अभिहीत अधिकारी जतिन प्रसाद तथा तहसील के खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुनील कुमार को मीट की दुकानों का निरीक्षण करने तथा आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उप जिलाधिकारी अतुल कुमार ने कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया है कि इस दिशा में उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बजरंगदल के नगर संयोजक हर्ष विश्नोई , दीपक शर्मा, कन्हैया मिश्रा, राम प्रकाश सेंगर, अनूप विश्वकर्मा, निखिल पंडित समेत हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।
फोटो - एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हिंदूवादी संगठनो के कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी