मारपीट करने पर दो नामजदो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मारपीट करने पर दो नामजदो के खिलाफ मुकदमा दर्ज 

कालपी (जालौन) बीते सप्ताह नगर में युवक के साथ मारपीट करने की घटना को लेकर पीड़ित पक्ष के द्वारा दो नामजाद व्यक्तियों के विरुद्ध कालपी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

उक्त मामले को लेकर वादी फरमान पुत्र पप्पू निवासी ग्राम भोगनीपुर थाना भोगनीपुर के द्वारा कालपी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए अवगत कराया है कि दिनांक 7- 7.-2025 की शाम करीब 6 बजे प्रार्थी का भाई सलमान कालपी के खानकाह मदरसे में आया हुआ था। तभी मदरसे के पास आरोपियों अनफासुल पुत्र बररे निवासी ग्राम अमरौधा तथा रकीब पुत्र रफ़ीकुद्दीन निवासी ग्राम भोगनीपुर के द्वारा मारपीट की तथा गाली गलौज कर हमला कर दिया। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करके विवेचना शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने