पुलिस ने नाजायज चाकू समेत युवक को गिरफ्तार किया

पुलिस ने नाजायज चाकू समेत युवक को गिरफ्तार किया 

कालपी(जालौन) स्थानीय कोतवाली के उपनिरीक्षकों रामजी लाल तथा पुत्तूलाल की पुलिस ने अवैध चाकू लेकर घूम रहे आरोपी युवक को गिरफ्तार करके सुसंगत धाराओं में चालान कर दिया। 

कालपी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी के निर्देश पर दरोगा रामजी लाल तथा पुत्तूलाल कालपी नगर के हाइवे के सर्विस लेन दुर्गा मंदिर चौराहा के आसपास गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना मिलने पर उपनिरीक्षकों की टीम निकट में स्थित एम एस वी इंटर कालेज कालपी के मेन गेट के पास पहुंची। वहीं पर संदिग्ध अवस्था में घूम रहे आरोपी युवक मोनू पुत्र तुलसी राम निवासी मोहल्ला तरीबुलदा कालपी को पकड़  लिया। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से एक अदद अवैध चाकू बरामद किया गया। पुलिस ने चाकू का लाइसेंस मांगा तो युवक ने असमर्थता जताई। दरोगा ने आरोपी युवक के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 4/25 के तहत मुकदमा दर्ज करके चालान करके दिया। पिछले दिनों काशीराम आवासीय कॉलोनी के आसपास अलग अलग स्थानों से नाजायज धारदार हथियारों समेत दो युवकों को पुलिस पकड़ कर चालान कर चुकी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने