कालपी के विश्वसनीय ईवी प्रतिष्ठान अर्चिता एंटरप्राइजेज को मिला बाबा हरिप्रिय दास का सानिध्य
कालपी (जालौन) गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर आदि शक्ति जगत जननी माँ विंध्यवासिनी मैया की कृपा से ऐतिहासिक़ व पौराणिक धर्म नगरी कालपी के जाने-माने संत बाबा हरिप्रिय दास जी का सानिध्य प्राप्त हुआ। वहीं नगर का विश्वसनीय प्रतिष्ठान अर्जिता इंटरप्राइजेज में सौभाग्यवश माँ विंध्यवासिनी मैया के अनन्य सेवक बाबा जी का आगमन गौरवशाली रहा। संत वेश में आकस्मिक पधारे बाबा जी के सानिध्य में प्राप्त ज्ञान ने लोगों की आंखें खोल दी जिससे वहाँ मौजूद प्रियजनों ने आनंदित होकर आध्यात्म ज्ञान का रसास्वादन किया साथ ही वहाँ उपस्थित प्रियजनों को निरोगी और सुखमय जीवन के गुरु मंत्र भी दिए। प्रतिष्ठान के मुख्य आसन पर बैठाकर उनको पुष्प माला पहना कर उनका भव्य स्वागत किया गया तदोपरांत एक गमछा भेंट कर मां विंध्यवासिनी मैया से आशीर्वाद बनाए रखने की मंगल कामना की। इस मौके पर प्रधान संपादक डॉट टीवी इंडिया व प्रॉपराइटर अर्जिता इंटरप्राइजेज ईवी यूनिट हिमांशु सिंह सेंगर, मार्केटिंग एण्ड सेल्स एडवाजर पत्रकार सुरेन्द्र राठौर, सीनियर इंजीनियर बाबू सिंह, वित्तीय सलाहकार LIC अमित कश्यप, सेल्स कोआर्डिनटर मिस रायकवार, असिस्टेंट इंजीनियर छोटू शुक्ला, भारत परिवर्तन समाचार विकास सिंह, जी भारत न्यूज़ शोभित पाण्डेय सहित तमाम गणमान्यजनों ने आशीर्वाद प्राप्त किया।