कांशीराम कॉलोनी के 115 आवासों की होगी लाटरी सिस्टम से आवंटन प्रक्रिया 22 जुलाई को
कालपी (जालौन) स्थानीय नगर की काशीराम आवासीय कॉलोनी के खाली पड़े 115 आवासों को आवेदकों को उपलब्ध कराने के लिए नगर पालिका परिषद के द्वारा कवायद तेज कर दी गई है। आगामी 22 जुलाई को उपजिलाधिकारी अतुल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में लॉटरी सिस्टम से आवेदक को आवासों की उपलब्ध करा करने की प्रक्रिया कराई जाएगी।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए नगर पालिका परिषद कालपी के अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला ने बताया कि काशीराम आवासीय कॉलोनी में 744 आवास बने हुए हैं। जिसमें 115 खाली आवासों को पात्र आवेदकों को उपलब्ध कराने के लिए प्रक्रिया अपनाई जायेगी। जिसमें 136 लोगों के आवेदन पात्र पाए गए हैं। इन्हीं 136 लोगों में से 115 आवासों को लॉटरी सिस्टम से कार्यवाही नगर पालिका परिषद कालपी के परिसर में उप जिलाधिकारी अतुल कुमार की मौजूदगी में पूर्वाहन 11 बजे सम्पन्न कराई जाएगी। उन्होंने आवेदकों से निर्धारित समय पर नगर पालिका परिषद कालपी में मौजूद रहने की अपील की है।