अज्ञात वाहन की चपेट में आकर कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष की मौत, पुत्र भी गम्भीर रूप से घायल

अज्ञात वाहन की चपेट में आकर कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष की मौत, पुत्र भी गम्भीर रूप से घायल

कालपी (जालौन) अधिवक्ता एवं कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट रामकुमार ओमरे की देर रात सड़क दुर्घटना में घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उक्त घटना को लेकर अधिवक्ताओं व राजनैतिक दलों के लोगों में दुःख गहराया है। 

मालूम हो कि नगर के मुहल्ला कागजीपुरा निवासी रामकुमार ओमरे एडवोकेट जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष थे। उनका 19 वर्षीय पुत्र शिवान रनिया में प्राइवेट जॉब करता हैं। दिनांक 10-7-25 की देर रात अपनी मोटर साइकिल से रामकुमार अपने पुत्र शिवान के साथ घर वापिस लौट रहे थे। तभी कानपुर-झाँसी हाइवे में देवीपुर के पास पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने मोटर साइकिल में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक सवार रामकुमार ओमरे की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उनका पुत्र गम्भीर रूप से घायल हो गया। गम्भीर हालत होने पर शिवान को कानपुर में भर्ती कराया गया, जहाँ उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है। रामकुमार ओमरे की मौत की खबर सुनकर अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष अमर सिंह निषाद ने शोक सभा करके दुःख जताया तथा कार्य से विरत रहे। जबकि कांग्रेस नेताओं व अन्य राजनीतिक दलों के नेताओ का जमाबड़ा रहा। मालूम हो कि रामकुमार ओमरे सामाजिक कार्यों तथा पत्रकारिता के क्षेत्र में भी कभी रुचि रखते थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने