थाना जहाँगीरगंज मेहरबान विवेचना अधिकारी अपराधियों के हौसले बुलंद
उपनिरीक्षक प्रमोद खरवार बीते दिनांक 11/02/2025 के मामला महिला अबला को न्याय देने के बजाय आरोपियों पर है मेहरबान
संवाददाता आलापुर अम्बेडकरनगर।
अम्बेडकरनगर जनपद के थाना जहांगीरगंज जहां पर पूरे उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेश पुलिस अपनी जांबाज कार्यों के लिए कभी कभी सराहनीय कार्य करती है वहीं पर आरोपियों पर मेहरबान और कदर दान बने हुए सब इंस्पेक्टर महोदय खाकी को दागदार करने में लगे हुए हैं ।जी हां जहांगीरगंज थाने के विवेचना अधिकारी प्रमोद खरवार साहब जो कि थाना अध्यक्ष जहांगीरगंज तथा पुलिस कप्तान अंबेडकर नगर के चहेते बन कर अपराधियों पर लगाम कसने की बजाय मेहरबान बने हुए हैं ।बीते दिनों दिनांक 11/02/2025 की मामला ग्राम पंचायत तिलक टांडा के प्रकरण को लेकर विवेचना अधिकारी पर क्षेत्र में बने तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं, जहां पर एक महिला अबला बेचारी न्याय के लिए दर बदर भटक रही है थाना जहांगीरगंज के तेज तर्रार विवेचना अधिकारी उप निरीक्षक प्रमोद खरवार साहब अपनी विवेचना में विवेक शून्य किस तरह हो गए हैं । थाना जहाँगीरगंज के थाना प्रभारी के करीबी मेहरबान चहेते है दरोगा प्रमोद खरवार आखिर ऐसे अधिकारी पर उच्चाधिकारी कार्यवाही क्यों नहीं कर रहे हैं , कप्तान साहब कब लेंगे संज्ञान। जिले के उच्च अधिकारियों की छवि को धूमिल करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं जहाँगीरगंज थाने में तैनात दरोगा प्रमोद खरवार।