दुर्गेश की ठगी के शिकार फ़िल्म निर्माताओं ने यूपी के मुख्यमंत्री से की गुहार
इम्पा ने भी लिखा पत्र
यूपी के जौनपुर के रहने वाले ठगी के एक आरोपी दुर्गेश सिंह के खिलाफ कुछ निर्माताओं ने आज मुंबई के अँधेरी स्थित एक हॉल में पत्रकारों के सामने अपना दर्द बयां किया और इंडियन मोशन पिक्चर प्रोडयुसर्स असोसिएसन (इम्पा ) की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सुषमा शिरोमणि ने इस अवसर पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की कि इस आरोपी के खिलाफ जल्द से जल्द ठोस कदम उठाया जाए . साथ ही कहा की इम्पा ठगी के शिकार सभी निर्माता के साथ है.इस बावत इम्पा ने भी यूपी के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है.पत्रकार वार्ता में फ़िल्म निर्मात्री परी सिन्हानिया ने कहा कि मेरी भोजपुरी फ़िल्म के लिए इस आरोपी दुर्गेश और उसकी कंपनी आर्या डिजिटल ने मूझे एक पैसा नहीं दिया और मेरी फ़िल्म का पोस्टर और ट्रेलर यु ट्यूब पर डाल दिया बाद में मेरे खिलाफ जौनपुर में शिकायत कर कोर्ट केस भी कर दिया.आज मैं कर्ज में डूब चुकी हूँ. मूझे लगता है प्रशासन मेरे आत्महत्या करने का इन्तजार कर रहा है.जौनपुर पुलिस मूझे इस आरोपी के नाम पर धमकी भी दे रही है.
इम्पा की ओर से आये मनोज ओझा ने कहा की यह आरोपी यूपी के जौनपुर में रहता है और नोयड़ा में इसका ऑफिस है. यह आरोपी भोजपुरी फ़िल्म निर्माताओं से उनकी फ़िल्म का डिजिटल अधिकार खरीदता है और आकर्षक़ प्राइज का ऑफर करता है और डिलेवरी के समय पैसा देने की बात करता है तथा टेस्टिंग के नाम पर उसकी कॉपी कर लेता है और निर्माता को नाम मात्र पैसा एडवांस देकर बाकी पैसा हड़प जाता है. और फ़िल्म को इलेक्ट्रोनिक ओटीटी तथा डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म पर रिलीज कर देता है. निर्माता को अपने पैसे का इन्तजार ही रह जाता है. बाद में निर्माता par यह केस कर जौनपुर कोर्ट में दौड़ता है.इस आरोपी ने कई निर्माता लोगों को परेशान करके रखा है. प्रेस कांन्फ्रेंस में इस आरोपी के ठगी के शिकार कई निर्माता और फिल्म निर्देशक सचिन यादव भी अपने बेबाक बयान के साथ इंप्पा और पीड़ित निर्माताओं के सहयोग के लिए सामने आए