ग्राम चिल्ली और सीकरी व्यास में विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ आयोजन

ग्राम चिल्ली और सीकरी व्यास में विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ आयोजन
 रिपोर्टर रामप्रताप शर्मा जी जालौन

डाकोर (जालौन)। डकोर ब्लाक खंड के ग्राम चिल्ली व  सीकरी व्यास में मुख्य अतिथि कोटरा अध्यक्ष सिया शरण की अध्यक्षता में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई योजना से कोई अछूता न रहे, इसके लिए यह संकल्प यात्रा निकाली जा रही है।आज भारत देश-दुनिया में विकास कार्यों के साथ आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनकर मजबूती से आगे बढ़ रहा है। केंद्र में मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश में योगी सरकार गरीब-शोषित लोगों के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। इसलिए हम सबको मिलकर वर्ष 2047 तक भारत को विकसित बनाना है। वही बीडीओ बृजकिशोर कुशवाहा ने सरकार द्वारा संचालित सभी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए  प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजनाओं के ग्राम चिल्ली  42 और सीकरी व्यास में 24 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किए गए।कार्यक्रम के दौरान चिल्ली शहीद योगेंद्रपाल पर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए । अंत में लोगों को विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपथ दिलाई गई  और फसल में ड्रोन की तरल  उर्वरक छिड़काव का प्रदर्शन किया गया। यहां पर नोडल आधिकारी पशु चिकित्साधिकारी नितिन गुप्ता,  एडी ओ बलबीर सिंह,  जिला उपाध्यक्ष विक्रम सिंह,कोषाध्यक्ष राजकुमार परमार, सचिव राणा इंद्रजीत सिंह, पुष्पेंद्र निरंजन, प्रधान करन सिंह रजक, शिवराम सिंह, कमल ठाकुर सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने