डेढ़ साल पहले चोरी गई मोटरसाइकिल पुलिस को मिली
कालपी जालौन
स्थानीय नगर के ऐतिहासिक स्थल चौरासी गुंबद के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल को अज्ञात बदमाश डेढ़ साल पहले चुरा कर ले गए थे लेकिन अब झांसी जनपद के एक थाने में मोटरसाइकिल बरामद की खबर मिल रही है
इस संबंध में पीड़ित वाइक स्वामी गोविंद सिंह पुत्र देवी सिंह सिंह ने बताया कि डेढ़ साल पहले अपनी मोटरसाइकिल को चौरासी गुंबद के बाहर खड़ी करके अंदर ऐतिहासिक स्थल को घूमने गया था वापस जब लौटा तो मोटरसाइकिल गायब मिली थी इस घटना की रिपोर्ट कालपी कोतवाली में दर्ज कराई गई थी गोविंद सिंह ने कालपी कोतवाली में पहुंचकर अवगत कराया कि झांसी जनपद की ककरवई थाने से फोन आया है कि तुम्हारी मोटरसाइकिल ककरबाई थाना क्षेत्र में लावारिस अवस्था में बरामद कर ली गई है इस खबर पर वाइक स्वामी तथा कालपी कोतवाली पुलिस के द्वारा थाने से मोटरसाइकिल वापस लाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है