जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में विधुत विभाग की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

रिपोर्ट - रविकांत कुशवाहा 

 जनपद उरई -जालौन,

जिलाधिकारी राजेश कुमार  पाण्डेय की अध्यक्षता में विधुत विभाग की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 



उपभोक्ताओं को रोस्टर अनुसार विद्युत आपूर्ति प्रदान करने के लिए सभी अधिकारी प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सब स्टेशन पर कर्मचारी 24 घंटे मौजूद रहे, जनपद के किसी भी कोने से सब स्टेशन पर दूरभाष के माध्यम से प्राप्त शिकायतों को रजिस्टर में अंकित करें और शिकायत प्राप्त होते ही रजिस्ट्रेशन करें। उन्होंने निर्देशित किया कि शिकायत प्राप्त होते ही ऑनलाइन शिकायतों का फीडबैक लिया जाए। उन्होंने कहा कि विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं को दरकिनार करने वाले तथा उनके समाधान में जानबूझकर व्यवधान डालने वाले विद्युत कार्मिको के खिलाफ कडी करवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने विद्युत आपूर्ति को सुचारू रूप से बनाए रखने हेतु ओवरलोड ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि नए ट्रांसफार्मर लगाने तथा ओवरलोड लाइनों को विभाजित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने खराब ट्रांसफार्मर को समय अवधि में ठीक करने का कार्य त्वरित रूप से किया जाए तथा इसके लिए पर्याप्त अग्रिम व्यवस्था भी रखी जाए। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को पर्याप्त विद्युत उपलब्ध कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता है, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता व उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा अनुरूप सभी विद्युत कार्मिक उपभोक्ताओं के हित में कार्य करें उनकी शिकायतों का त्वरित समाधान भी करें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के कार्यों में लापरवाही पाए जाने, उपभोक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार करने एवं उन्हें अकारण परेशान करने तथा भ्रष्टाचार की शिकायत पर ऐसे कार्मिक बक्से नहीं जाएंगे। राजस्व वसूली बढ़ाने के लिए सभी उपभोक्ताओं को समय से सही बल दिया जाए साथ ही सत प्रतिशत विलिंग कराई जाए बिल जमा करने हेतु शिवर का आयोजन किया जाए। बड़े बकायदाओं से वसूली के लिए मुनादी कराई जाए और सत प्रतिशत राजस्व वसूला जाए।

इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता विद्युत समस्त अधिशासी अभियंता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने