अज्ञात कारणों के चलते फौजी जवान की मौत ग्राम समाज में शोक

जालौन : 
 अज्ञात कारणों के चलते फौजी जवान की मौत ग्राम समाज में शोक*

आज सुबह थाना कुठौंद अंतर्गत आने वाले ग्राम शेखपुर बुजुर्ग में अज्ञात कारणों के चलते फौजी जवान की मौत हो गई 
               प्राप्त सूचना के अनुसार ग्राम शेखपुर बुजुर्ग निवासी विश्वप्रताप सिंह ( सौरभ ) पुत्र स्वर्गीय शिवचरन सिंह उम्र 28 वर्ष आर्मी की 495 आर्टिलरी रेजिमेंट में तैनात था वह कुछ दिन पहले ही अवकाश पर घर आया था , तड़के सुबह वह घर पर खेत देखने के लिए कह कर निकला था कुछ देर बाद वह घर लौटा और अचानक ही गिर पड़ा और अस्पताल ले जाते समय ही उसकी मौत हो गई , साथी व परिजन अभी तक मौत का कारण समझ नहीं पाए हैं लेकिन हृदयाघात से मौत की आशंका जताई जा रही है मृतक अपने पीछे मां , पत्नी और ढाई साल की पुत्री को छोड़ गया है ।
फिलहाल प्राथमिक जांच व कार्यवाही में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने