जालौन को आखिर कैसे मिला सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में दूसरा स्थान,
विकास और समय बद्ध पारदर्शी एवं ईमानदारी सें बेहतर क्रियान्वयन का परिणाम कैसे हुआ
जबकि जनपद में अनेकों जगह पर मूलभूत सुबिधाओं के विकास से कोसों दूर है आम जनता
उरई जालौन
उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन को मुख्यमंत्री डैशबोर्ड मासिक रैंकिंग में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है, वही बुंदेलखंड में लगातार कई महीनों से शीर्ष स्थान पर काबिज है। यह उपलब्धि जनपद में विकास और राजस्व योजनाओं के त्वरित पारदर्शी एवं प्रभावी रूप से क्रियान्वयन का परिणाम है, जो प्रशासनिक विभागों द्वारा ईमानदारी से सामूहिक प्रयासों के कारण संभव हो सकी। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड रैंकिंग प्रदेश के जनपदों में विकास कार्यों, केंद्रीय एवं राज्य की योजनाओं के क्रियान्वयन, और राजस्व से संबंधित कार्यों राजस्व वसूली की गति को ट्रैक करने के लिए एक महत्वपूर्ण मापदंड बन चुका है। जालौन जनपद ने माह अक्टूबर में प्रदेश रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल कर लगातार जनपद की प्रशासनिक टीम के मेहनत एवं विकास कार्यों को धरातल पर साबित किया है ।जिलाधिकारी ने सभी विभागों को इस सफलता के बाद और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए बधाई देकर प्रेरित किया है। परन्तु धरातल पर देखा जाये तो आम जनता विकास से कोसों दूर हैं
आखिर हमें ऐसा क्यों बोल रहे हैं ये बड़ा सवाल खड़ा होता हैं क्योंकि जनपद में मामले तो अनेक हैं कुछ मीडिया में उजागर हैं तो कुछ अभी मिडिया की नजरों से बंचित हैं और कुछ कुछ मामले में तो आम जनता के द्वारा जिला प्रशासन को अवगत भी कराया गया परन्तु उन मामलों पर कोई ठोस कार्यवाही अमल में नहीं लायी जाती फ़िर भी सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में जनपद जालौन का दूसरा स्थान,
आखिर कैसे बड़ा सवाल
क्योंकि ऐसा ही एक मामला जनपद जालौन के उरई के मोहल्ला सुशीलनगर बम्बी रोड के निवांसियों परुषों,महिलाओं और स्कूली बच्चों, बुजुर्गों के द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कर बताया गया की वह 10 बर्षों से कच्चे रास्ते सड़क जलभराव कीचड़ की समस्या से जूझ रहे हैं दर्जनों प्रार्थना पत्र जनप्रतिनिधि, जिले के आलाधिकारीयों,मण्डलायुक्त झाँसी, मुख्य्मंत्री उत्तरप्रदेश सरकार, इत्यादि को अवगत कराया परन्तु उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ
ऐसी अनेकों समस्याओ से जनपद की आम जनता जूझ रही हैं फ़िर कैसे मिला cm डैसबोर्ड में जालौन को दूसरा स्थान