सावन के पहले सोमवार को कालपी के शिव मंदिर बम बम भोले के नारों से गुंजे
कालपी(जालौन)। सावन के पहले सोमवार को धर्मनगरी कालपी में शिव मंदिरों में भक्तों एवं महिलाओं की भारी भीड़ देखने को मिली वहीं भक्तों ने भगवान शिव की पूजा, व्रत एवं जलाभिषेक कर सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की।
सोमवार की सुबह से ही स्थानीय नगर के पातालेश्वर मंदिर, ढोडेश्वर मंदिर, महामृत्युजय महादेव आदि दर्जनों मंदिरों में भक्तों तथा महिलाओं का ताता लगा रहा। भक्तों ने शिवलिंग पर पुष्प, जल व बेलपत्र चढ़ाकर विधि विधान से पूजा अर्चना की। इस दौरान भक्तों ने बम बम भोले के जमकर नारे लगाए वहीं भक्तजन भजन कीर्तन कर भक्तिरस में झूमते नजर आये। वहीं साधु संत व मन्दिर महंत ने श्रावण मास के पहले सोमवार के महत्व के बारे में बताया कि इस दिन भगवान शिव की पूजा करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं तथा विशेष फल की प्राप्ति होती है। इस शुभ मौके पर स्थानीय प्रशासन तथा पुलिस विभाग पूरी तरह से मुस्तैद रहा। सोमवार को शिव मंदिरों तथा धर्मस्थलों के आसपास पुलिस तथा महिला सिपाहियों की विशेष तैनाती भी दिखाई दी।