पचोखरा धाम में मनाई जा रही है राजेश रामायणी की पंचम पुण्यतिथि एक दिवसीय कार्यक्रम आ रहे अनेक प्रखर वक्ता एवं भजन गायक पवन तिवारी

पचोखरा धाम में मनाई जा रही है राजेश रामायणी की पंचम पुण्यतिथि

 एक दिवसीय कार्यक्रम आ रहे अनेक प्रखर वक्ता एवं भजन गायक पवन तिवारी
 रिपोर्टर राम प्रताप शर्माजी जालौन

एट- ( जालौन ) पचोखरा राम कथा के प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय प्रखर वक्ता रहे सकेतवासी स्वामी राजेश्वरानन्द रामायणी जी के पंचम पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पुत्र गुरु प्रसाद शर्मा विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष ने बताया की राजेश्वरम परिवार पचोखरा धाम  में एक दिवसीय श्रद्धा उत्सव मनाने जा रहा है जिसमे मानस विद्वत् जनो द्वारा मानस प्रवचन करता डॉक्टर वैष्णवी देवी पंडित अवधेश शास्त्री महेंद्र जी पटकर मृदुल जी एवं प्रसिद्ध गायक पवन तिवारी जी द्वारा भजन संध्या की प्रस्तुति की जाएगी  बृहस्पतिवार 11  जनवरी समय 1:00 बजे से मानस प्रवचन शाम 6:30 बजे से प्रसिद्ध गायक पवन तिवारी द्वारा भजन संध्या का कार्यक्रम होगा
कार्यक्रम  का उद्घाटन विश्व हिंदू परिषद कानपुर प्रांत के  प्रांत मंत्री श्री राजू पोरवल जी करेंगे आज इस अवसर पर लघु कुटीर उद्योग मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने मौके पर पहुंचकर महाराज जी को श्रद्धांजलि अर्पित की आज के कार्यक्रम में ज़िले से सभी विशिष्ट जन एवं साधु संत उपस्थित रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने