गड्ढा मुक्त सड़क योजना को ठेंगा दिखाते जिम्मेदार!! ग्रामीणों ने स्वयं भरे सड़क के गढढे ""श्री हँसे पुरा सरकार खेरा पति महाराज भव्य भंडारा का आयोजन
उरई जालौन (रिपोर्ट :- रामप्रताप शर्मा )
जनपद उरई जालौन की ग्राम पंचायत ऐधा में हंसे पुरा सरकार हरदौल लाला की स्थापना व दुर्गे माता, भोले बाबा, हनुमान बब्बा के धार्मिक स्थल पर हर साल अखंड रामायण हवन पूजन का कार्यक्रम होता है इसी उपलब्धता मै सभी ग्रामीण मिलजुल कर प्रसाद वितरण करते हैँ इस मोके पर पुजारी लखन लाल राजपूत शिशु पाल प्रधान ऐधा कोटरा थाना अध्यक्ष SHO रणविजय सिंह कांस्टेबल अमर सिंह पटेल महिला कांस्टेबल गीता पुलिस स्टाफ, व नारायण कुशवाहा वीरपाल राजपूत, खेमचंद राजपूत, हरि सिंह राजपूत, आशीष शर्मा अरुण कुमार( नेता) प्रेम नेता राम रूप अर्जुन राजपूत हरेंद्र राजपूत प्रदुम पहलाद गोलू राम लखन नंदकिशोर वर्मा मनोज चौधरी प्रदीप रामकुमार माखन पाल शिवकुमार पवन गिरीश कुमार सोनू लालता विश्वकर्मा एवं समस्त क्षेत्रवासी व ग्रामवासी मौजूद रहे
परंतु इस धार्मिक स्थल तक पहुंचने के लिए लोगों को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ता है आज हम आपको जो रिपोर्ट दिखाने जा रहे हैं आप सभी देख कर चौंक जाएंगे क्योंकि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के द्वारा प्रदेश भर में धार्मिक स्थलों पर अथवा आने जाने वाली तमाम सड़कों को मरम्मत कर तथा जहां पर सड़के नहीं है वहां पर नई सड़क बनवाने के निर्देशों को जनपद जालौन के संबंधित अधिकारी सरकार के आदेशों को ठेंगा दिखाते नजर आ रहे हैं सरकार का गड्ढा मुक्त सड़क के दावे की तब हवा निकल गई
जब खुद ग्रामीण भक्तों ने मंदिर पर आने जाने वाली सड़क के गड्ढे भरने तथा उबड़ खाबढ़ सड़क को समतल करने में जुट गए हमारे xyz की न्यूज़ टीम ने वहां पर जाकर अधिकारियों के द्वारा किए गए लापरवाही की पोल खोल कर रख दी लोगों ने कैमरे के सामने शिकायत की उनकी आवाज से अधिकारियों के कान में जूँ तक नहीं रेंगती जबकि सरकार के आदेश है कि पूरे प्रदेश में कहीं भी गड्ढे युक्त सड़क को गड्ढा मुक्त सड़क किया जाए अब देखने वाली बात यही होगी अधिकारियों के इस लापरवाही मैं सुधार कब होगा
पूरी खबर को देखने के लिए नीचे दिए गए वीडियो पर क्लिक करें
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇