झोलाछाप डॉक्टरों पर आखिरकार कब नकेल कसेगी योगी सरकार, आये दिन हो रही है मरीजो की मौत, स्वास्थ्य मंत्री के दावे की खुल रही है पोल*

 *झोलाछाप डॉक्टरों पर आखिरकार कब नकेल कसेगी योगी सरकार, आये दिन हो रही है मरीजो की मौत, स्वास्थ्य मंत्री के दावे की खुल रही है पोल*












* * *राजपूत क्लीनिक गोहन .छोटा बंगाली ( रविन घोस )तथा बड़ा बंगाली क्लीनिक ईंटो मे चल रहे क्लीनिक पर कब होगी कार्यवाही , राधाकृष्ण राजपूत क्लीनिक चला रहे दल पर कब होगी कार्यवाही, मुख्य चिकित्साधिकारी मौन*


*** *जालौन/ गोहन ईंटो सरावन :- रामपुरा माधौगढ़ जगम्म्मनपुर जनपद जालौन लगभग के सभी कस्बों में झोलाछाप डॉक्टरों पर मेहरबान है, सम्बन्धित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी जालौन की इन अधीक्षकों के आगे नही गल पा रही है दाल, झोलाछाप डॉक्टरों से हप्ता लेकर नही करी जा रही है कार्यवाही, इन लापरवाह व डिग्री विहीन डॉक्टरों की वजह से जा रही है सैकड़ो की जान, हितेन्द्र सिंह निवासी ऊमरी हितेंद्र4 बहादुर सिंह कई वर्षो से जन सूचना के माध्यम से इस तरह के भ्रष्टाचारियों की पोल खोलकर सुर्खियों मे रहते है, हितेंद्र बहादुर सिंह ने सूबे के मुख्यमंत्री से शिकायत करके जिले मे धड़ल्ले से चल रहे झोलाछाप डॉक्टरों की डिस्पेन्सरी के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए भ्रष्टाचार को उजागर करने की मांग भी की है, और भ्रष्टाचार मे संलिप्त अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की भी मांग की है।*

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने