एसडीएम ने गौशाला का औचक निरीक्षण कर जिम्मेदारों को निर्देश आवश्यक दिशा दिये

एसडीएम ने गौशाला का औचक निरीक्षण कर जिम्मेदारों को निर्देश आवश्यक दिशा दिये

कालपी (जालौन) मंगलवार को जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देश के अनुरूप एसडीएम कालपी 
अतुल कुमार ने ग्राम पंचायत आटा स्थित अस्थायी गौ आश्रय स्थल आटा का निरीक्षण किया गया। गौशाला में मौके पर 80 गोवंश संरक्षित मिले जिसमें 11 बच्चे हैं वहीं इस दौरान गौवंशो की टैगिंग भी दुरस्त पाई गई।

मंगलवार की दोपहर एसडीएम ने गौशाला में भूसा, हरा चारा तथा पखनका स्टाक चैक किया। इस दौरान गौशाला के परिसर में जल भराव नहीं पाया गया। खडंजा और पेयजल की व्यवस्था ठीक है। सोलर लाइट लगी हुई है। सबमर्सिबल पंप क्रियाशील है। सीसीटीवी कार्य कर रहा है। चेक करने पर पता चला कि इसकी लाइव फीडिंग जिला कंट्रोल रूम में दिख रही है। भूसा पर्याप्त मात्रा में स्टॉक है गौशाला के पीछे की तरफ का गेट का एक पिलर आंशिक क्षतिग्रस्त पाया गया। जिसकी मरम्मत करने के निर्देश मौके पर मौजूद प्रधान प्रतिनिधि रविंद्र को दिए गए। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि ग्राम संदी की गौशाला से 40 गोवंश आज यहां स्थानांतरित किया जा रहे हैं। इन 40 गौवंशों के लिए यहां पर्याप्त शेड पेयजल और भूसा की व्यवस्था है।एसडीएम ने प्रधान प्रतिनिधि तथा केयर टेकरो को गौशाला में समस्त व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिये।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने