हिंदी भवन रोड की नवनिर्मित सड़क का पालिकाध्यक्ष ने किया उदघाटन लोगों ने ली राहत की सांस
कालपी(जालौन) स्थानीय नगर के बीचोंबीच निकली मिडिल हिन्दी भवन रोड की नवनिर्मित सड़क का मंगलवार को पालिकाध्यक्ष अरविंद यादव ने फीता काटकर उदघाटन किया। सड़क का निर्माण कराने पर मोहल्लेवासियों ने पालिकाध्यक्ष का आभार जताया।
विदित हो कि नगर के बड़ा बाजार,जुलैहटी हाइवे एम एस वी इंटर कालेज अंडरपास से रेलवे स्टेशन, तहसील को जाने वाला मार्ग हिन्दी भवन होकर निकलता है। हिंदी भवन के आसपास की सड़क खराब हो गई थी। फलस्वरूप नगर पालिका के बजट से सड़क मार्ग का निर्माण कराया गया। नवनिर्मित हिन्दी भवन सड़क का क्षेत्रीय सभासद अतुल चौहान एवं सभासदों की मौजूदगी में पालिकाध्यक्ष अरविंद यादव ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास की नीति पर कार्य कर रही हैं। प्रत्येक तबके को विकसित करना ही उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि नगर की अधिकांश जर्जर सड़को को दुरस्त कराया जा चुका है। जो शेष रह गए हैं, उन पर भी काम चल रहा है। उनका प्रयास है कि सड़क, पानी, बिजली समेत तमाम मूलभूत सुविधाओं का लाभ नगरवासियों को मिलता रहे। इस दौरान मोहल्लेवासियों ने पालिकाध्यक्ष को कुछ समस्याओं से अवगत कराया। इस पर उन्होंने जल्द ही समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया। राकेश यादव, रविंद्र कोरी समेत तमाम क्षेत्रीय नागरिकों ने सहभागिता दिखाई।
फोटो - सड़क का उदघाटन करते पालिकाध्यक्ष अरविंद यादव