नलकूप का मोटर फुकने से 2 मुहल्लों में पेयजल आपूर्ति प्रभावित, ठीक करने में जुटे जेई

नलकूप का मोटर फुकने से 2 मुहल्लों में पेयजल आपूर्ति प्रभावित, ठीक करने में जुटे जेई

कालपी(जालौन) वोल्टेज की समस्या की वजह से जल संस्थान का ट्यूबवेल नम्बर-7 रामबाग के फुक जाने से रामचबूतरा सहित दो मुहल्लों की आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित हो गई। विभागीय  इंजीनियर वासित अली के अनुसार जल्द ही समरसेबिल मोटर बदल कर पानी की सप्लाई दुरुस्त हो जायेगी।

विदित हो कि नगरीय क्षेत्र कालपी के अलग-अलग स्थानों में 15 नलकूप लगे हुए हैं। कुछ नलकूपों में आए दिन खराबी होती रहती है। बीती रात में लो वोल्टेज की समस्या के कारण रामचबूतरा रामबाग में स्थित नलकूप नंबर-7 का मोटर फुक गया फलस्वरूप रामचबूतरा, सब्जी मंडी  आदि मुहल्लों की आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित हो गयी है। सूचना पाकर अवर अभियंता वासित अली ने नलकूप का जायजा लिया। अवर अभियंता की मौजूदगी में नलकूप के फुके समरसेबिल मोटर को निकाल कर नया मोटर स्थापित करने के लिए विभागीय टीम जुट गयी है। अवर अभियंता ने बताया है कि शुक्रवार की रात तक नलकूप का संचालन शुरू हो जाएगा तथा पेयजल की आपूर्ति व्यवस्था बेहतर हो जायेगी। उन्होंने बताया कि भीषण गर्मी के कारण तथा विद्युत के वोल्टेज की वजह से नलकूपों के मोटर फुकने के मामले बढ़ रहे हैं। स्मरण हो कि पिछले सप्ताह महमूदपुरा मोहल्ले के नलकूप नंबर 4 का भी सबरसेविल मोटर फुक गया था। मोहल्ला राम चबूतरा निवासियों अशोक बाजपेई, राम प्रकाश
पुरवार आदि ने जल्द ही नलकूप सुधारने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने