दरगाह तथा स्कूलों में चला वृक्षारोपण अभियान
कालपी(जालौन) धरती को हरा भरा करने के उद्देश्य से दरगाह परिसर तथा विद्यालयों में अकीदतमंदों के द्वारा वृक्षारोपण अभियान चलाकर नागरिकों को जागरूक किया गया। स्थानीय नगर के गल्ला मंडी के सामने स्थित प्राचीन मुढ़िया गुंबद दरगाह तथा मस्जिद स्थापित है, पेश इमाम हाफिज दावर रजा की अगुवाई में अकीदतमंदों रहमान खान आदि ने दरगाह के आसपास छायादार, फलदार वृक्षो का रोपण किया। उन्होंने अकीदतमंदों नागरिकों से अपील की है कि अपनी सरजमीन ए कालपी शरीफ में वृक्ष लगाकर पेड़ों को संरक्षण प्रदान करें। इसी क्रम में सरस्वती शिशु मंदिर इंदिरा नगर में प्रबंधक राघवेंद्र सिंह जादौन एडवोकेट की अगुवाई में शिक्षाविदों, समाजसेवियों, शिक्षकों के द्वारा वृक्षारोपण करके धरती को हरा भरा करने का संकल्प लिया गया। वन क्षेत्राधिकारी संजय कुमार ने बताया कि डीएफओ प्रदीप कुमार के निर्देशन में वृक्षारोपण अभियान गतिशीलता से चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लक्ष्य के अनुरूप वृक्षारोपण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।