विधा मंदिर में योगाभ्यास में शिक्षकों तथा प्रबुद्ध जनों ने हिस्सा लिया

कालपी जालौन 

 शनिवार को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सदर बाजार कालपी के वंदना सभागार में  11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया ।
   
       कार्यक्रम का संचालन तथा अतिथियों का परिचय विद्यालय आचार्य  रमेश चंद्र प्रजापति एवं श्रीमती सोनाली सिंह चौहान के द्वारा कराया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि धर्म जागरण प्रमुख भुवनेश , विशिष्ट अतिथि  शिव सिंह राठौर(सह नगर संघ संचालक), संरक्षक सुरेश उपाध्याय,आरोग्य भारती से  रविन्द्र पुरवार , विद्यालय प्रबन्धक श्री हरिभूषण सिंह चौहान उल्लेखनीय ढंग से उपस्थित रहे ।योग प्रशिक्षिका योगिनी रजनी पाल  के द्वारा विद्यालय सभागार में  विभिन्न प्रकार के योग कराए गये ।सभागार में उपस्थित सभी लोगों ने योगाभ्यास किया । योग से प्राप्त होने वाले लाभों को प्रधानाचार्य देवेंद्र सिंह जी के द्वारा सभी को अवगत कराया गया। कार्यक्रम में 
विद्यालय प्रबंधक हरिभूषण सिंह चौहान के द्वारा योग प्रशिक्षिका योगिनी  रजनी पाल को  उपहार प्रदान किया गया तथा   मंचा सीन उपस्थित सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया ।
योग कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के सभी आचार्यों एवं आचार्या बहनें तथा नगर कार्यवाह प्रदीप मेहरोत्रा, नगर अध्यक्ष भाजपा सुबोध द्विवेदी, पूर्व नगर अध्यक्ष भारत सिंह यादव पूर्व नगर अध्यक्ष अमित पांडे, भाजपा कार्यालय प्रभारी अवधेश तिवारी जी भाजपा नगर महामंत्री सत्येंद्र सिंह चौहान जी, हर्षित खन्ना जी, भाजपा नेता शशिकांत सिंह चौहान पूर्व सभासद राजेश द्विवेदी  वरिष्ठ सपा नेता अमर सिंह चंदेल ,राम प्रकाश पुरवार,डॉक्टर अनिल दिक्षित निभाना, संजय शुक्ला , सुरेश वर्मा , ऑपरेशन विजय के जिला अध्यक्ष राम प्रताप सेंगर ,विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष बब्बन ठाकुर, महामंत्री सचिन त्रिपाठी ,संघ कार्यकर्ता बृजेश सिंह चौहान, बृजेंद्र सिंह चौहान विद्यालय के अध्यक्ष प्रतिनिधि अश्वनी तिवारी  ,घुमंतू हसनतू क्लब  के संयोजक एवं व्यापारी नेता जय खत्री, दिनकर पुरवार जी,  महेंद्र सिंह, कमल सिंह कंप्यूटर ऑपरेटर , डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब कालपी तहसील अध्यक्ष सलीम अंसारी,अशोक  पुरवार , सदस्य  योगेंद्र जैन , कार्यालय प्रमुख अर्जुन मौर्या आदि मौजूद रहे।

फोटो -  विधालय में योगाभ्यास करते नागरिक

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने