सीओ के नेतृत्व में थानेदारों तथा सिपाहियों ने किये योग

कालपी जालौन 

शनिवार को कोतवाली इंस्पेक्टर मुहम्मद अशरफ की मौजूदगी में क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह के नेतृत्व में थानेदारों तथा पुलिस के जवानों के द्वारा 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस मौके पर योग के माध्यम से स्वस्थ रहने की जानकारियां साझा की गई।

स्थानीय कोतवाली के परिसर में में स्थित पार्क में क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह, कोतवाली इंस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ, वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश कुमार सिंह,चौकी इंचार्ज विशाल भड़ाना, मुईद अहमद, आशीष कुमार,राम सिंह आदि के द्वारा विभिन्न प्रकार के योगासन किये गए। क्षेत्राधिकारी ने कहा कि प्रतिदिन योग्य अभ्यास करने से तमाम प्रकार की बीमारियां से छुटकारा मिल जाता है।उन्होंने पुलिस जवानों को नसीहत दी है कि योग करके निरोगी बने। इस अवसर पर पुलिस जवान तथा कर्मचारियों के अलावा पूर्व सभासद अरविंद राठौर मौजूद रहे।

फोटो - सीओ के नेतृत्व में योगाभ्यास करते पुलिस जवान

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने