यमुना मैया के तट में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में मुख्य योगाभ्यास कार्यक्रम सम्पन्न

योग के माध्यम से निरोगी रहने की सलाह दी 

कालपी जालौन 

 शनिवार को कालपी नगर के यमुना मैया के तट में 11 वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम पूर्वक मनाया गया। राजयोगिनी रजनी पाल  ने नागरिको को योगाभ्यास कराकर निरोगी रहने के लिये जागरूक किया। कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह,नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव, तहसीलदार अभिनव कुमार तिवारी,अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला, कोतवाली इंस्पेक्टर मुहम्मद अशरफ, सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ दिनेश गुप्ता, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय की चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पूर्णिमा चटर्जी को आयोजको द्वारा सम्मानित किया गया। सुवह से भारी संख्या में नागरिक योगाभ्यास करने के लिये यमुना मैया के तट के प्राचीन घाटों में एकत्रित हो गये। अन्तर्राष्ट्रीय योग शिविर में योग शिक्षिका रजनी पाल ने मंडूक आसन, भुजंगासन, ऊष्ट्रासन , उज्जायी,प्राणायाम, कपाल भाॅति प्राणायाम, अनुलोम-विलोम, भस्त्रिका प्राणायाम आदि योगासन कराकर योगासन के लाभ बताकर निरोगी रहने के लिये जागरूक किया। जय खत्री, राजेश पुरवार, सुशील कुमार कनौजिया समेत भारी संख्या में नागरिकों ने सहभागिता की।

फोटो - यमुना मैया के तट में योगाभ्यास करते नागरिक

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने