पालिकाध्यक्ष अरविंद यादव ने बच्चों को विटामिन ए की दवा पिला कर कार्यक्रम का किया शुभारम्भ

पालिकाध्यक्ष अरविंद ने बच्चों को विटामिन ए की दवा पिला कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया 

कालपी जालौन 

बुधवार को चिकित्सा अधीक्षक एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों की मौजूदगी में नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव ने 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाकर अभियान का शुभारम्भ किया गया। अभियान के अंतर्गत 6881 बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाई जाएगी। 

शासन के द्वारा चलाए जा रहे स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार की सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में चिकित्सक तथा स्वास्थ्य कर्मी  एवं गणमान्य नागरिक पहुंच गए। नगर पालिका परिषद कालपी के अध्यक्ष अरविंद यादव ने अपने हाथों से बच्चों को विटामिन ए की दवाइयां पिला कर अभियान का शुभारम्भ किया। उन्होंने महिलाओं तथा नागरिकों से आव्हान किया कि शासन के द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत अपने अपने 5 वर्ष तक के शत प्रतिशत बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलायें
 चिकित्सा अधीक्षक डॉ दिनेश गुप्ता ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये कहा कि यह अभियान 9 जुलाई से 9 अगस्त तक चलेगा। जिससे लक्ष्य के अनुरूप 6881 बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाकर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जायेगा। अगर बाहरी क्षेत्र के बच्चे विटामिन ए की दवा पीने आयेंगे तो यह संख्या बढ़ भी सकती है।उन्होंने कहा कि 5 वर्ष की आयु तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जायेगी।
इस कार्यक्रम डॉ विशाल सचान, डॉक्टर शेख शहरयार ,डॉ अशोक चक, डॉक्टर गौतम, डॉक्टर रूबी सिंह, स्वास्थ्य कर्मी वरुणा सचान के अलावा सभासद राकेश यादव, सभासद प्रतिनिधि आशु बाबा, शिवा बुंदेला, रविंद्र कोरी, अमरदीप पांडे, अंकित ठाकुर, अंजनी सिंह, राजेंद्र पोरवाल, अरबिंद सिंह राठौर,गंगाराम प्रजापति बबलू कुमार, दिग्विजय सिंह समेत गणमान्य नागरिक तथा भाजपा कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने