हाइटेंशन लाइन में निर्माण कार्य से 4 घंटे बिजली आपूर्ति रहेगी बंद - एसडीओ
कालपी जालौन
विद्युत उपखंड अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह ने अवगत कराया है कि दिनांक 8-7-2025 को 220 केवीए डकोर महेवा विधुत लाइन के स्टिरगिग कार्य (तार खींचने) होने के कारण शट डाउन की वजह से 33 केवी नियामतपुर फीडर की बिजली आपूर्ति सुबह 10 वजे से दोपहर 2 वजे तक 4 घंटे बंद रहेगी।
उन्होंने बताया कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर -2 के अंतर्गत 220 केवीए डकोर - महेवा 400 केवी का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस दौरान कई स्थानों में 33 केवी लाइन क्रास कर रही है। तथा रिटरगिंग कार्य (तार खींचने) के लिये शट डाउन की आवश्यकता है। इस कारण नियामतपुर फीडर की बिजली आपूर्ति 4 घंटे तक बंद रहेगी।