कलाई में किशोरी के हुए जख्म, भर्ती
कालपी(जालौन) नगर के मोहल्ला राम चबूतरा निवासी किशोरी की हाथ की कलाई में धारदार असलाह से गंभीर जख्म होने पर माँ के द्वारा सीएचसी में भर्ती कराकर इलाज कराया गया। चिकित्सालय सूत्रों के मुताबिक दिनांक 11-7-25 को मोहल्ला रामचबूतरा निवासिनी नाबालिक 17 वर्षीय सन्नो पुत्री अनिल गुप्ता को उसकी मां ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया था। किशोरी के हाथ की कलाई में धारदार असलाह से घाव बने हुए थे। चिकित्सकों के द्वारा किशोरी का प्राथमिक उपचार किया गया, कलाई में घाव होने के कारण का पता नहीं चल सका है।