एसडीएम,सीओ के समक्ष समाधान दिवस में 4 प्रकरण प्रस्तुत

एसडीएम,सीओ के समक्ष समाधान दिवस में 4 प्रकरण प्रस्तुत

कालपी(जालौन)। शनिवार को सीओ अवधेश कुमार सिंह की मौजूदगी तथा एसडीएम अतुल कुमार  की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर फरियादियों के द्वारा 4 मामले प्रस्तुत किए गए। मौके  पर 2 प्रकरणों का समाधान कराया गया। अन्य मामलों को निपटाने के लिए राजस्व तथा पुलिस विभाग की टीमें को मौके पर भेजा है।

 बरसात का मौसम होने के वावजूद कोतवाली परिसर में  में पुलिस तथा राजस्व कर्मचारियों की मौजूदगी में आयोजित समाधान दिवस में राजस्व सम्बन्धित मामलो को लेकर सबसे ज्यादा शिकायते प्रस्तुत की गई है। ग्राम मगरौल निवासी नरेश वर्मा पुत्र मुन्ना लाल ने शिकायत दर्ज कराई है कि हमारे घर तथा आसपास बरसात के पानी से जलभराव की गम्भीर समस्या है। मुहल्ला रामगंज निवासी सुशीला ने मौजा कीरतपुर की जमीन को लेकर विपक्षियों की शिकायत की। उपजिलाधिकारी ने  राजस्व संबंधी मामलों को शीघ्र निपटाने के लिए निर्देश दिए गये। अतिरिक्त निरीक्षक मुहम्मद अशरफ के मुताबिक समाधान दिवस में प्रस्तुत शेष 2 शिकायतों के मामलों को निपटने के लिए राजस्व तथा पुलिस विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया है। इस मौके पर  नगर पालिका के राजस्व निरीक्षक अजीत सिंह , सदर लेखपाल जितेंद्र सिंह, राघवेन्द्र सिंह निरंजन, आकाश सैनी, अभिषेक यादव, विभा, रवि कुमार संजय,प्रशांत गौतम, हरगोविंद, विमल कुमार के अलावा राजस्व विभाग तथा पुलिस विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने