पुलिस ने अवैध छुरी सहित युवक को दबोचा

पुलिस ने अवैध छुरी सहित युवक को दबोचा

कालपी(जालौन)। नगर में अवैध तरीके से धारदार छुरी को लेकर घूमना एक युवक को भारी पड़ गया। बीती शाम को टरननगंज चौकी इंचार्ज ने अवैध छुरी सहित आरोपी युवक को गिरफ्तार करके सुसंगत धाराओं में चालान कर दिया। कालपी कोतवाली क्षेत्र के टरननगंज चौकी इंचार्ज सुरेश चंद्र व सिपाही योगेश कुमार गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक सुरेश चंद्र ने टीम के साथ काशीराम आवासीय कॉलोनी के समीप रेलवे लाइन के पास पहुंचे। वहीं पर संदिग्ध अवस्था में घूम रहे आरोपी युवक अरशद पुत्र जावेद निवासी ब्लॉक नंबर 6 काशीराम कॉलोनी को पुलिस टीम ने दबोच लिया। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से अवैध छुरी बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके चालान कर दिया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने