सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते 5 लोग गिरफ्तार
कालपी(जालौन)। स्थानीय नगर के काशीराम कॉलोनी में सार्वजनिक स्थान में हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 5 लोगों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार करके चालान कर दिया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी, रामगंज चौकी इंचार्ज विशाल भड़ाना, सिपाही हनीफ शाह, विपलेंद्र सिंह गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने काशीराम कॉलोनी में घेराबंदी करके सार्वजनिक स्थान में जुआ खेल रहे पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उपनिरीक्षक विशाल भड़ाना ने आरोपियों संजीत कुमार, विनोद कुमार सैनी निवासीगण काशीराम कॉलोनी कालपी, राधे श्याम निवासी मोहल्ला आलमपुर, वसीम अकरम निवासी मोहल्ला हरीगंज, मेंहदी हसन निवासी कदौरा के पास से 27 सौ नगदी व ताश की गड्डी बरामद की। पुलिस ने पांचो आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट की धारा के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया।