एसडीएम के सीएचसी में औचक निरीक्षण से व्यवस्था हुई चौकस मरीजों के तत्परता से इलाज के निर्देश दिये

एसडीएम के सीएचसी में औचक निरीक्षण से व्यवस्था हुई चौकस 

 मरीजों के तत्परता से इलाज के निर्देश दिये 

कालपी(जालौन)। 
रिपोर्ट सुरेन्द्र राठौर
गर्मी में बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुयेसोमवार को उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सीएचसी का घूम-घूमकर निरीक्षण किया तथा गर्मी से पीड़ित रोगियों का तत्परता से उपचार करने के लिये डॉक्टरों तथा कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिये।

जिला प्रशासन के निर्देश पर सुवह अचानक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औचक के निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी ने भीषण गर्मी को देखते हुए ओपीडी तथा वार्ड में भर्ती मरीजों के हालचाल को जाना व रोगियों को बेहतर उपचार सेवा प्रदान करने के निर्देश दिए। चिकित्सालय की गैलरी में उमसभरी गर्मी पर चिंता व्यक्त करते हुए एसडीएम ने पंखे तथा कूलर लगाने के लिए निर्देश दिये।
इस दौरान उन्होंने प्रयोगशाला व लैब के निरीक्षण के दौरान कहा कि जांचों के लिए मरीजो को परेशान नही किया जाए व मरीजो की सीएचसी परिसर में ही जांच कराई जाए। कोल्ड चैन में वैक्सीन दवाइयों के रखरखाव की स्थिति को देखा। एसडीएम ने औषधि भंडारण कक्ष तथा औषधि वितरण कक्ष का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि गर्मी की मौसम की वजह से दवाइयों का पर्याप्त स्टॉक रहना चाहिए। चिकित्सा अधीक्षक डॉ दिनेश गुप्ता,चिकित्साधिकारी डॉक्टर अशोक चक,डॉ. रूबी सिंह, डॉ. शेख शहरयार, डॉ. गोपाल जी द्विवेदी आदि जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों एसडीएम ने सीएचसी में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली।एसडीएम ने परिसर में स्वच्छता बनाये रखने पर भी जोर दिया।

फोटो - सीएचसी का निरीक्षण करते एसडीएम तथा मौजूद डॉक्टर

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने