मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना कार्यक्रम आयोजित विधायक ने 12 लाभार्थियों को धनराशि उपलब्ध कराई

मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना कार्यक्रम आयोजित 
विधायक ने 12 लाभार्थियों को धनराशि उपलब्ध कराई 

रिपोर्ट सुरेन्द्र राठौर
कालपी जालौन 

सोमवार को मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत तहसील क्षेत्र के 12 लाभार्थियों को धनराशि वितरण कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी के द्वारा किया गया।
तहसील सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रशासनिक, राजस्व अधिकारियों कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों ने पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लाभार्थियों को धनराशि वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी ने कहा कि कृषि कार्य के दौरान अन्नदाता किसानों की दुर्घटना में मौत पर पीड़ित परिवार की मदद के लिये 5 लाख रुपये मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना से लाभ देने की योजना चल रही है। उन्होंने लाभार्थियों को धनराशि का सदुपयोग करें। विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे 
पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह जादौन तथा नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव ने शासन द्वारा चलाई जा रही विकास के बारे में विचार व्यक्त किये। उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह,विधायक प्रतिनिधि मनोज चतुर्वेदी, नगर पंचायत कंदौरा की अध्यक्षा प्रतिनिधि रवि शिवहरे प्रमुख रूप से शामिल रहे।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत लाभर्थियों कटोरी देवी निवासी इमिलिया बुजुर्ग, छोटे सिंह निवासी ग्राम तगारेपुर, गुड्डी देवी टड़वा, सोनिया निवासी ग्राम उदनपुर,सीमा देवी निवासी ग्राम भगौरा, श्यामवती निवासी ग्राम अकबरपुर, अनीसा निवासी ग्राम पथरैहटा, विनीता निवासी ग्राम नगवां को 5-5 लाख रुपये की धनराशि वितरण किया गया। जबकि 4 अन्य लोगों को भी धनराशि का वितरण किया गया।
कार्यक्रम का संचालन तहसीलदार अभिनव कुमार तिवारी के द्वारा किया गया। नायब तहसीलदार चंद्र मोहन शुक्ला, रमेश मिश्रा,शिव मंगल पाठक प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
फोटो - लाभर्थियों कै धनराशि वितरण कार्यक्रम में विधायक, जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने