कालपी (जालौन) वुधवार को विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में महत्वपूर्ण बैठक कालपी नगर राधे गार्डन गेस्ट हाउस में आयोजित की गई। बैठक में बजरंग दल के क्षेत्रीय संयोजक पुर्णेन्द्र जी उल्लेखनीय ढंग से मौजूद रहे।
गेस्ट हाउस में आयोजित बैठक का संचालन बजरंग दल के नगर सह संयोजक प्रखर गुप्ता ने किया। क्षेत्रीय संयोजक प्रखर जी ने बैठक में सभी बजरंग दल पदाधिकारी को निर्देशित किया कि लव जिहाद, लैंड जिहाद धर्मांतरण, मठ मंदिर, गौ रक्षा, मिलन केंद्र, बल उपासना, हमारे बजरंग दल के प्रमुख कार्य हैं। और सभी बजरंगी इस कार्य पर सक्रियता से जुटे तथा प्रत्येक गांव में इकाइयां खड़ी करें। संगठन को कालपी नगर में नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएं।कोई भी हिंदू पीड़ित हो तत्काल मौके पर जाकर मदद करें।कोई भी गाय माता काटने ना पाए, कोई भी मठ मंदिर मंदिर की जमीनों पर जेहादियों को कब्जा होना न पाए कोई भी जमीन पर लैंड जिहाद हो ना पाये कोई भी लड़की लव जिहाद का शिकार ना हो सके। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने प्रतिज्ञा ली। बैठक में जिला संयोजक अनिकेत , विश्व हिंदू परिषद से दीपक , रत्नेश , बजरंगदल के नगर संयोजक हर्ष विश्नोई ने अंग वस्त्र
पहनाकर कर सम्मान किया।
बैठक में संगठनों के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।
Tags:
बैठक