धारदार हथियार से हमला करने पर विकलांग घायल

कालपी (जालौन) बीती शाम को स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के उसर गांव में धारदार असलहा से हमला करने पर एक बिकलांग युवक घायल हो गया। इस मामले को लेकर पीड़ित के द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई है उक्त मामले को लेकर वादी अतुल तिवारी पुत्र सुनील तिवारी निवासी ग्राम उसर गांव ने कालपी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए अवगत कराया है कि दिनांक 16- 6- 2025 को शाम के समय आरोपी जीतू त्रिवेदी तथा नीलू त्रिवेदी शंपुत्रगण ललित त्रिवेदी ने संजू तिवारी पुत्र अखिलेश तिवारी वह सुनील तिवारी पुत्र स्वर्गीय राम प्रकाश पर धारदार हथियार से हमला कर दिया सुनील तिवारी जोगी एक विकलांग है।वहअपना बचाव नहीं कर सके ।और उनको गंभीर छोटी आई है। शिकायत डायल 112 पर भी की गई। पुलिस ने वादी की शिकायत पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। तथा इस प्रकरण की विवेचना ज्ञान भारती चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर विवेक कुमार सिंह को सौंपी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने