जिलाधिकारी श्घनश्याम मीना की प्रेरणा से ऑनलाइन कर संग्रहण पोर्टल की लांचिंग की गई।

आज दिनांक 16.01.2025 को नगर पालिका मौदहा के सभागार में अपर जिलाधिकारी डॉ नागेंद्र नाथ यादव, इंडियन बैंक के सहायक महाप्रबंधक घनश्याम कुमार, अधिशासी अधिकारी सीमा सिंह तोमर, नगर पालिका मौदहा अध्यक्ष रजा मोहम्मद , अग्रणी जिला प्रबंधक, संगम लाल मिश्र एवं अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में नगर पालिका मौदहा में जिलाधिकारी  घनश्याम मीना की प्रेरणा से ऑनलाइन कर संग्रहण पोर्टल की लांचिंग की गई। यह जनपद की पहली ऐसी नगर पालिका है जहां इस प्रकार के ऑनलाइन कर संग्रहण पोर्टल का प्रारंभ किया गया है।
सहायक महाप्रबंधक श्री घनश्याम कुमार द्वारा अपने संबोधन में सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि हमीरपुर जनपद में इंडियन बैंक सदैव से सरकार की योजनाओं में सहयोग करने में तत्पर रहता है और अपने यशस्वी प्रधानमंत्री जी के डिजिटल इंडिया की सोच से प्रेरित होकर इंडियन बैंक द्वारा आमजनो को अत्यंत सुविधाजनक, सरल, पारदर्शी एवं समय बचाने वाली यह अनूठी पहल है जो कि भविष्य में सभी तरह के कर संग्रहण के लिए किया जा सकता है।

अपर जिलाधिकारी डॉ नागेंद्र नाथ यादव ने अपने संबोधन में इस सुविधाजनक, सरल कर संग्रहण पोर्टल के लिए इंडियन बैंक का धन्यवाद दिया एवं अपील की वो इस पोर्टल की उपयोगिता एवं सरलता जन-जन को पहुंचाए, ताकि नगर पालिका के कार्यों में तेजी आए और अधिकतम कर संग्रहण हो सके। इस व्यवस्था से नगर पालिका क्षेत्र में सभी प्रकार की समस्याओं को ऑनलाइन घर बैठे ही लोग अवगत करा सकेंगे। इस व्यवस्था में ऑनलाइन म्यूटेशन भी कराया जा सकेगा। ऑनलाइन वाहनों की ट्रैकिंग होगी एवं कर्मचारियों की उपस्थिति भी इसी से ट्रैक की जा सकेगी।
नगर पालिका अध्यक्ष ने उपस्थित सभी अतिथियों से इस पोर्टल की उपयोगिता एवं सरलता को जन-जन तक पहुंचाने का आग्रह किया। अधिशासी अधिकारी ने अपने संबोधन में इंडियन बैंक की इस पहल के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि इससे मौदहा की जनता के कार्यों में संतुष्टि, तेजी एवं सरलता लाई जा सकेगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने