जौनपुर सांसद बाबू सिंह कुशवाहा भाई चारा बनाओ यात्रा लेकर पहुंचे बाँदा जगह जगह हुआ स्वागत।
सविधान व लोकतन्त्र को मजबूती प्रदान करने व भाईचारा बनाओ यात्रा
बांदा। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जौनपुर से सांसद बाबू सिंह कुशवाहा जनपद में भाईचारा बनाओ यात्रा लेकर बाँदा पहुंचे जगह जगह यात्रा का कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत किया गया । बाबू सिंह ने बताया कि इस यात्रा की शुरुआत बुंदेलखंड प्रांत के झांसी जिले से शुरू की गई थी।जो आज चित्रकूटधाम मंडल के महोबा हमीरपुर होते हुए बांदा पहुंची है। यात्रा का उद्देश्य संविधान को मजबूती देना है। शहर के बाबूलाल चौराहे पर भाईचारा बनाओ यात्रा का भव्य स्वागत समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शेखर शर्मा के द्वारा किया गया जय अखिलेश जय बाबूसिंह के नारों की गूंज रही।यात्रा को संबोधित करते हुए सपा नेता शेखर शर्मा ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में भाई चारे को मजबूत करना बहुत जरूरी है। उत्तर प्रदेश में हिन्दू मुस्लिम समुदाय के बीच में बीजेपी ने जो खाई पैदा कर माहौल को खराब करने के प्रयास किये हैं। इसको खत्म करना बहुत जरूरी है। लोगो को जागरूक करना होगा।यात्रा के स्वागत में विकल्प शर्मा,हनुमान दास राजपूत, इरफान रेनु, सन्ने, दीपक त्रिपाठी, महेश शुक्ला, नीरज राजपूत के अलावा राष्ट्रीय महासचिव संतोष देवी लोधी,प्रदेश महासचिव किरण कुशवाहा,राष्ट्रीय महासचिव लखन राज पासी,आदि मौजूद रहें वही जन अधिकार पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती शिवकन्या कुशवाहा ललितपुर, झाँसी, महोबा होते हुये आज राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बाँदा पहुचकर संविधान के रचयिता डॉ० अम्बेडकर को नमन व माल्यार्पण कर जिले के उत्साही कार्यकर्ताओ व जनमानस का अभिवादन व सुभकामनाये प्राप्त की l उक्त अवसर पर जन अधिकार पार्टी के संस्थापक व जौनपुर के सांसद बाबू सिंह कुशवाहा ने अपने उद् बोधन में कहा कि अपने वोट की कीमत समझना है l संविधान पूर्ण रुप से न लागू होने के कारण देश मे नागरिको को समान अधिकार प्राप्त नहीं हो रहे है l सभी को समान भागेदारी नहीं प्राप्त हो रही है l न तो जातिगत जनगणना हुई और न ही नौकरियों में सामाजिक हिस्सेदारी मिली l सभी को एक समान शिक्षा अवसर मिले यही हमारी यात्रा का मंतव्य है l यदि हमे अपने अधिकारों को पाना है , संविधान को बचाना है तो वंचित समाज में भाईचारा कायम करना होगा l उक्त अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव डॉ० संतोष लोधी , राष्ट्रीय महासचिव लखन राज पासी , राष्ट्रीय संघटन मंत्री पटेल विजय नारायण वर्मा , राष्ट्रीय सचिव मा० हरपाल प्रजापति , प्रदेश अध्यक्ष मा० चन्द्र सेन पाल , प्रदेश महासचिव मा० चौधरी लखन लाल श्रीवास , प्रदेश महासचिव किरण कुशवाहा , प्रदेश उपाध्यक्ष मा० रानी सिंह , प्रदेश उपाध्यक्ष मा० रामधनी निषाद , बुंदेलखंड प्रभारी कालीचरण कुशवाहा , जनपद के जिलाध्यक्ष हनुमान प्रसाद मण्डलाध्यक्ष गिरधारीलाल कुशवाहा , पूर्व लोकसभा प्रत्याशी एड० शिवशरण कुशवाहा ,श्रीमती राजाबाई ,युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष मा ० पंकज मनु विश्वकर्मा , धर्मेन्द्र सिंह ठेकेदार , अलोक कुमार , कमल सिंह यादव , कौशल किशोर सैनी , सुनील बाबू , अवधेश गुप्ता , सचिव आम आदमी पार्टी , शेखर शर्मा , विदित जी , बादशाह , शिशिर , मूलचंद्र कुशवाहा, सुरेश सैनी आदि उपस्थित रहे l यह यात्रा बडोखर , नौहाई , बहेरी , अतर्रा , नरैनी में रात्रि विश्राम करेंगे l अगले दिन यह यात्रा कालिंजर होते हुए चित्रकूट जाएगी l