चुर्खी शंकटा माता मन्दिर पर समाजसेवियों के द्वारा वर्षो से चढ़ाये जा रहे जवारे नवमी पर गाजे बाजे के साथ निकले ज्वारे

चुर्खी शंकटा माता मन्दिर पर समाजसेवियों के द्वारा वर्षो से चढ़ाये जा रहे जवारे 

नवमी पर गाजे बाजे के साथ निकले ज्वारे
जीवन यादव 
*चुर्खी (जालौन)* नवरात्रि पर्व को नवमी पर चुर्खी गांव के शंकटा माता मंदिर मे माँ के ज्वारे बोये गये नव रात्रि के पहले दिन से माँ की सेवा मे दिन रात लगे भक्तो द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना और विशेष होम और अनुष्ठान किये जाने के बाद नवमी पर गाजे बाजे के साथ ज्वारे निकाले गए और यह ज्वारे माँ शंकटा माता मन्दिर पर चढ़ाये गए और मन्दिर पर होम और पूजा अर्चना के बाद ज्वारे माँ के दरबार मे पूरे समर्पण भाव से समर्पोत किये गए और सभी को प्रसाद वितरित किया गया इस अवसर पर गांव चुर्खी के समाजसेवी शुभम तिवारी,लल्ला महाराज, गुरु तिवारी अक्षय तिवारी मयंक तिवारी राघवेंद्र सिंह परमार विशाल परमार राहुल पाण्डेय रणवीर परमार देवनारायण सिसौदिया श्याम बिहारी प्रजापति शिव जी चौहान कुलदीप यादव श्याम जी कुशवाहा मनोज कुशवाहा राकेश कुशवाहा संजय चौरसिया गौरव सिसौदिया गौरव यादव गांव के प्रधान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने